रायगढ़ ,14 जून । देश की राजधानी दिल्ली में हुए मिसेस एशिया इंडिया प्रेजेंट में रायगढ़ की मम्मियों ने रैम्प पर कैटवॉक कर न केवल अपने हुस्न का जलवा बिखेरा, बल्कि अपने टैलेंट के दम पर कामयाबी के बुलंद झंडे गाड़ते हुए छत्तीसगढ़ का डंका भी बजाया।
होटल साकेत में आयोजित पत्रकारवार्ता में मॉडलिंग से जुड़ी डॉ. स्नेहा चेतवानी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में विगत दिवस आयोजित मिसेस एशिया इंडिया प्रेजेंट के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अविभाजित रायगढ़ जिले यानी रायगढ़ और सारंगढ़ की कुल 5 खूबसूरत प्रतिभागियों ने सफलता का परचम लहराते हुए नारी शक्ति का मान बढ़ाया है।
खास बात यह है कि इनमें सारंगढ़ की मां-बेटी भी शामिल हैं। दिल्ली में रंगबिरंगी विद्युत रोशनियों से सजे रैम्प में कैटवॉक कर ज्यूरी मेम्बर्स का अपनी कातिल अदाओं से दिल जीतने वाली सारंगढ़ की महज 15 बरस की वैभवी थवाईत मिस कैटेगरी में फस्र्ट रनर अप और रायगढ़ की सीमा कुजूर सेकेंड रनरअप रहीं। वैभवी की 47 साल की मम्मी रेखा थवाईत मिसेस कैटेगरी में सेकेंड रनरअप रहीं तो मेडिकल कॉलेज रायगढ़ की अर्चना बंशीर ने भी मिसेस एशिया की सेकेंड रनरअप का खिताब अपने नाम किया।
[metaslider id="347522"]