कोरबा,13 मई 2025(वेदांत समाचार)। न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल का दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम इस वर्ष उत्कृष्ट रहा। 10वीं में कुल 174 एवं 12वीं में 131 छात्र शामिल हुए। 12वीं परीक्षा का परिणाम 96 % रहा वहीं 10वीं का परिणाम 100% रहा। 12वीं से 13 छात्रों एवं 10वीं से 25 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए ।

दसवीं के संस्कृत विषय में कुल 28 छात्रों ने 100% अंक प्राप्त किए। 12वीं में स्कंधा रावटे
ने 97% अंक प्राप्त कर शाला में टॉप किया वहीं 10वीं में साक्षी बंसल, दिव्यांश तिवारी एवं
रोज फ्रांसिस ने 96.6% अंक प्राप्त किए ।

शाला के चेयरमेन किशोर कुमार साहू, डायरेक्टर दिलीप कुमार साहू, प्राचार्य डी. एस. राव एवं प्रधानपाठक जगजीत सिंह भट्टी ने छात्रों को बधाई दी ।