रायपुर ,14 जून । एक और वरिष्ठ अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहीं हैं। केंद्र ने उनकी नियुक्ति भी कर दी है। 1991 बैच की आईएएस और एसीएस रेणु जी पिल्लै अगले माह अपना प्रभार लेंगी। वह राष्ट्रीय अनुचित जाति आयोग में सचिव नियुक्त की गई हैं। रेणु दूसरी बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गई हैं। इससे पहले वह 2011 में राज्य की जनगणना आयुक्त नियुक्त हुई थीं।
बेहद सौम्य और ईमानदार अफसरों में शामिल बीते 20-22 वर्षों में राज्य के हर विभाग की जिम्मेदार संभाल चुकी है। उनकी यह प्रतिनियुक्ति की यह प्रक्रिया काफी गोपनीय रही। आवेदन से लेकर नियुक्ति आदेश तक की किसी को खबर नहीं लगी। उन्हें, अमिताभ जैन के बाद राज्य की पहली महिला सीएस के रूप में देखा जा रहा था। इस नई जिम्मेदारी के बाद अब वह दिल्ली से ही रिटायर होंगी
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]