कोंडागांव 13 जून । 08.06.23 को प्रार्थी नैयरे आजम जिलानी उर्फ दुलारे भाई पिता स्वर्गीय अब्दुल हनी हनफी, उम्र 68 वर्ष, निवासी केशकाल ने थाना मकड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि साप्ताहिक बाजार हीरापुर में थोक व चिल्हर मुर्गा, मुर्गी खरीदी का दुकान लगाया था। लोकल ग्रामीण से मुर्गा खरीदने हेतु 2 लाख रुपए रखा था। तभी मुर्गा खरीदी के दौरान उसका ध्यान दूसरी और भटक जाने से उसी समय कोई अज्ञात चोर उसके पैसे से भरे बैग को चोरी कर भाग गया है कि रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 379 भादवी. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
साप्ताहिक बाजार में 68 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हुए 2 लाख रुपए की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भापुसे.) द्वारा तत्काल अज्ञात चोरो का पतातलाश कर गिरफ्तार करने के आदेश से अज्ञात चोर की पतासाजी हेतु कोंडागांव एडिशनल एसपी दौलतराम पोर्ते व एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में तत्काल साइबर सेल कोंडागांव व थाना माकड़ी से विशेष टीम गठित किया गया।
गठित टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल हीरापुर साप्ताहिक बाजार जाकर हीरापुर, माकड़ी, अनंतपुर, एर्ला, बासकोट एवं उड़ीसा के सरहदी जिलों में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गई। सीसीटीवी कैमरे से मिले इनपुट, प्रार्थी के कथन एवं मुखबिर द्वारा अज्ञात चोरों का उड़ीसा में होने की सूचना मिली ।
कोंडागांव पुलिस की गठित पुलिस टीम ओडिशा के अलग अलग जिलों में रवाना की गई एवं आरोपी 1. महेंद्र फूल पिता चंद्रो फूल उम्र 22 वर्ष, एवं 2. गजेंद्र हरिजन पिता भारत हरिजन उम्र 19 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने घटना दिनांक को अपने अन्य साथियों के साथ हीरापुर बाजार में 68 वर्षीय बुजुर्ग के पास से चोरी की घटना को अंजाम देकर बैग सहित ₹200000 चोरी करना स्वीकार किए ।
- उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 2 नग मोटरसाइकिल पल्सर एवं अपाचे को जप्त किया गया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए रकम में से ₹27000 बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को आज दिनांक 13.06.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
- गिरफ्तार आरोपी-
- महेंद्र फूल पिता चंद्रो फूल, उम्र 22 वर्ष , निवासी ग्राम चिराबेड़ा, थाना कोसागुमुडा, जिला नवरंगपुर, ओडिशा।
- गजिंद्र हरिजन पिता भारत, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम जामदारा, थाना रायघर, जिला नवरंगपुर, ओडिशा।
जप्त सामग्री
- चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक CG05AN8110,
- चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपाचे क्रमांक OD24G2017,
- दो नग मोबाइल फोन।
- 27000 रुपए नकदी रकम।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी माकड़ी निरीक्षक सोन सिंह सोरी, उप निरीक्षक संतोष सिंह साइबर सेल व थाना माकड़ी, व साइबर सेल की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]