Raipur Crime :1 करोड़ 34 लाख की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

रायपुर,13 जून ।  दो अलग अलग मामलों में जेवरात के एवज में 1.34 करोड़ की धोखाधड़ी हो गई। एक मामले में तो शातिर सोने के नकली दाने थमा गए। जौहरी बाजार करोलबाग दिल्ली के सराफा कारोबारी प्रदीप राय और रायपुर के संतोष सोनी के बीच लंबे कारोबारी संबंध रहे हैं। बीते वर्ष 10 अप्रैल से अब तक संतोष ने प्रदीप से करीब 1.30 करोड़ के जेवरात दिल्ली से खरीद लाए।

लेकिन अब तक उसका भुगतान नहीं किया। प्रदीप ने दिल्ली से आकर सोमवार रात कोतवाली में संतोष के खिलाफ धारा 406,420 की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक अन्य मामले में दो अग्यात व्यक्तियों ने किरना तिल्दा निवासी होमेश सोनी को सोने के नकली दाने देकर 4.18 लाख रूपए वसूल थे। यह ठगी शनिवार की शाम तिल्दा रेलवे स्टेशन के पास नीलकमल होटल में हुई। तिल्दा पुलिस ने धारा420,34 का मामला दर्ज किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]