दो भालुओं के खूनी भिड़ंत में मादा भालू की मौत

बालोद , 13 जून । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दो भालुओं के बीच हुए खूनी संघर्ष में मादा भालू की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम नर्रा से लगे जंगल में एक मादा भालू का शव मिला है। मादा भालू के शव को देखने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि नर और मादा भालू के बीच भीषण लड़ाई हुई। इस लड़ाई में मादा भालू की मौत हो गई।

मृत मादा भालू की उम्र सवा साल
वन अधिकारियों ने मृत मादा भालू की उम्र लगभग सवा साल बताई है। वन विभाग द्वारा करहीभदर वन डिपो में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वन एवं वेटनरी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।

मृत मादा भालू का किया गया अंतिम संस्कार
जानकारी अनुसार बालोद वन परिक्षेत्र के ग्राम नर्रा के जंगल में एक नर और एक मादा भालू के बीच झगड़ा हुआ। जिससे मादा भालू जो कि सवा साल की थी, वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना वन अमले को मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और मृत मादा भालू को करहीभदर के डिपो लाया गया। जिसके बाद वेटनरी विभाग द्वारा पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया।