BALCO: श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था ” की टीम द्वारा 40 फीट गहरे कुएं से बैल को निकाला गया बाहर

कोरबा, 13 जून । दिनांक 12 जुन को भदरापारा बाल्को में गुरुघासीदास चौक से अन्दर एक मोहल्ले में 40 फीट गहरे कुंयें में एक बड़ा सा बैल गिर गया था। जब गौसेवा टीम को जानकारी हुई , तो अविलंब ही वहां पहुंचे।

संस्था के सचिव गौसेवक ऊत्तम प्रजापति बड़े बहादुरी से बांस व लकड़ी के सहारे गहरे कुंयें में जाकर बैल को रस्सी से बाँधे।


गौसेवा टीम को वहां के अनेक लड़कों ने सहयोग दिये। संस्था की अध्यक्ष लालिमा जायसवाल स्वयं वहाँ पहुंचकर नगर निगम/ बाल्को टीम से सहयोग की मांग की, किन्तु उनके पहुँचने के पूर्व ही आज गौसेवा टीम बहुत ही संघर्ष करते हुये बैल को निकालने में लग गये।
मानवता धर्म के प्रति एक कदम बढ़ाने की आवश्यकता है, फिर पूरा कारवां मददगार बन जाता है। आज इसी मिसाल में संस्था के गौसेवक उत्तम प्रजापति व दौलत राम सोनी ने काम किये।


छोटे छोटे बालकगण वानरों की टोली की भांति रस्सी खींचने में लगे थे। 3 घन्टे प्रयास के बाद बैल को बाहर निकाल लिये गये। चूंकि कुंआ अधिक गहरा, पानी न के बराबर व नीचे पत्थर होने के कारण बैल को अन्दरूनी चोट लगा था। इसलिये खत्म हो गया। नगर निगम की टीम बैल को अन्तिम संस्कार हेतु ले गये।