Cyclone Biparjoy Live Tracker : चक्रवाती तूफान बिरजॉय की हर हलचल को ऐसे करें ट्रैक, जानें आसान तरीका…

Cyclone Biparoy Live Tracker: भारत में एक और चक्रवाती तूफान (Cyclone) का खतरा तेजी से आगे बढ़ रहा है. ये गुजरात (Gujarat) से लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) तक कुछ इलाकों में भारी तबाही मचा सकता है. यही वजह है कि तूफान के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इस तूफान का असर तीन दिन पहले से ही देखने को मिल रहा है. तूफान के करीब आने से पहले ही समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है. हाई टाइड के अलर्ट के साथ-साथ हवाई यात्राओं पर भी इस तूफान का असर दिखाई दे रहा है. बहरहाल तूफान की किस गति से बढ़ रहा है और फिलहाल कहां हैं इस साइक्लोन बिपरजॉट की हर हलचल पर आप घर बैठे नजर रख सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर इस तूफान को कैसे घर बैठे लाइव ट्रैक किया जा सकता है. 


ऐसे साइक्लोन बिपरजॉय को करें लाइट ट्रैक


चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का नाम पिछले कुछ दिनों से लगातार सुन रहे हैं. शायद आपको ये भी पता होगा कि ये तूफान के कुछ राज्यों खास तौर पर महाराष्ट्र और गुजरात में मुश्किलें बढ़ा सकता है. लेकिन क्या आप इस तूफान को घर बैठे ट्रैक कर रहे हैं यानी इसकी स्थिति और गतिविधियों को जान पा रहे हैं. अगर नहीं तो इसका एक आसान तरीका है. आप अपने फोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप के जरिए इस पर पैनी नजर रख सकते हैं. 

इसके लिए आपको अपने डिवाइस में इंटरनेट की सुविधा का होना बहुत जरूरी है. इससे आप पहले गूगल सर्च में जाएं यहां पर Cyclone Biparjoy Live Tracker टाइप करें. इसके बाद आपके सामने Zoom.earth साइट का विकल्प दिखाई देगा. इसके क्लिक कर लें. यहां से आप सीधे इस साइक्लोन की ताजा स्थिति पर पहुंच जाएंगे. जब आप इसे खोलेंगे तो आपको मैप के जरिए साइक्लोन की लेटेस्ट लोकेशन दिखाई देगी. इसके साथ ही आपको एक स्टॉप वॉच की तरह समय पर लगातार दिखाई देगा. इससे आप पता लगा सकते हैं कि फिलहाल चक्रवाती तूफान कहां है और ये कैसे आगे बढ़ रहा है. 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]