यूक्रेन का दावा 20 नाटो सदस्य देश उसकी संगठन में सदस्यता के लिए राज़ी

मॉस्को,11 जून  दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन नाटो में यूक्रेन के शामिल होने को लेकर सदस्य देशों में चल रही पसोपेश की स्थिति के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दावा किया गया है कि इस संगठन के 20 देश नाटो में यूक्रेन को शामिल किये जाने को लेकर सहमत हो गये हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के उपप्रमुख इहोर झोवका ने यह दावा किया है। झोवका ने शनिवार को दिये एक बयान में कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने कीव में कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू से मुलाकात की और इस दौरान दोनों पक्षों ने संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा “ यह साझा घोषणापत्र साफतौर पर स्थितियां अनुकूल होते ही यूक्रेन के नाटो का सदस्य बनने को लेकर कनाड़ा के समर्थन का परिचायक है। इस तरह नाटो के 20 सदस्य देश अब इस संगठन में यूक्रेन को शामिल किये जाने के पक्ष में आ गये हैं।” श्री झोवका ने कहा कि यूक्रेन ने एक जून को मालडोवा में यूरोपीय राजनीतिक समुदाय शिखर सम्मेलन के दौरान रोमानिया के साथ भी ऐसे ही एक पत्र पर हस्ताक्षर किये थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]