नई दिल्ली,13 मई 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद सीमावर्ती इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल हो रही है। सीजफायर के बाद पाबंदियां हटने से राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में मंगलवार से सामान्य गतिविधियां शुरू होंगी। सोमवार को इन जिलों में ब्लैकआउट नहीं हुआ, और प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज खोलने की घोषणा की है, जिससे परीक्षाएं भी हो सकेंगी। जोधपुर एयरपोर्ट, जो छह दिन से बंद था, मंगलवार से संचालित होगा। बाड़मेर प्रशासन ने भी स्थिति सामान्य होने की पुष्टि की है।
हालांकि, श्रीगंगानगर में सतर्कता बरकरार है। सोमवार को ब्लैकआउट लागू रहा और स्कूलों में अवकाश जारी है। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने पर ही स्कूल खोले जाएंगे। रविवार रात लालगढ़ जाटान में धमाकों की आवाज और घमूड़वाली में पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। खुफिया एजेंसियां जांच कर रही हैं।
झुंझुनूं के चिड़ावा, सूरजगढ़ सहित कई कस्बों में ड्रोन की सूचना पर सोमवार रात दो घंटे के लिए ब्लैकआउट लागू किया गया, जिसे बाद में हटा लिया गया। बीकानेर के खाजूवाला में बाजार खुला, लेकिन बज्जू में प्रशासनिक देरी से बाजार बंद कराने की कोशिश हुई, जिसे जिला कलक्टर ने रुकवाया।
बाड़मेर के गडरारोड में सोमवार सुबह ड्रोन दिखने पर सेना ने तीन फायर कर इसे नष्ट किया। ग्रामीणों ने धमाकों की आवाज सुनी। जालिपा में भी ड्रोन और धमाकों की बात सामने आई, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को सामान्य बताया।