दुर्ग ,10 जून । ओमप्रकाश पाल द्वारा व्हाटसएप पर किये गये शिकायत एवं चलाये गये समाचार पर दुर्ग निगम ने संज्ञान लेते हुए महाराजा चौक से बोरसी जाने वाली रोड पर साहू जलेबी द्वारा किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया। दुर्ग निगम ने एक बार फिर कार्रवाई की है। महाराजा चौक के आगे बोरसी रोड के समीप साहू जलेबी दुकान मालिक द्वारा दुकान के बाहर अतिरिक्त रूप से पेवर ब्लॉक एवं चबूतरा व पक्का काउंटर निर्माण कर लिया था।शिकायत मिलने पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी दस्ता के अतिक्रमण नोडल अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में आवश्यक संसाधनों की सहायता से तोडऩे की कार्रवाई गई और बोरसी रोड में साहू जलेबी दुकान के अलावा लगभग 8 से 10 दुकानों पर भी कार्रवाही की गई है।
दुकान संचालक ने सड़क की ओर जाने वाले मार्ग पर अपने दुकान के ठीक आगे काफी दूर तक पेवर ब्लॉक लगाकर अतिक्रमण कर लिया था।सड़क में आने जाने वाले लोगों को भी इससे असुविधा का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए नगर पालिक निगम अतिक्रमण टीम ने जेसीबी आदि की मदद से मौके पर पूरे अतिक्रमण को तोड़ दिया। तोडऩे के बाद जेसीबी और डंपर की सहायता से मलबा की जब्ती भी बनाई गई। दुकान संचालक को हिदायत दी गई है कि अपने दायरे में रखकर ही दुकान को संचालित करें। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि सड़क किनारे निर्माण एवं विध्वंसक मलबे को सड़क पर रखने वालों पर भी कार्रवाई करें जैसे गिट्टी,रेट,ईट, छड़, सीमेंट आदि सड़क पर दुकान/भवन निर्माणकर्ता पर जुर्माना लगाया जाये।बारंबार समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाही कर जुर्माना के साथ जब्त करने की कार्रवाही करें।
[metaslider id="347522"]