छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून वर्षा 14-15 जून से: मौसम विभाग

रायपुर । छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के कई हिस्से में दोपहर के बाद पड़ी बौछारों ने प्री-मानसून बारिश का इशारा किया।

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश न तो बंगाल  की खाड़ी में ताकतवर हो रहे तूफान बिपरजॉय का असर से हुई और न ही प्री-मानसून शॉवर थे। बल्कि यह छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के ऊपर सक्रिय चक्रवात के असर से हुई है।



शाम को इसलिए बारिश हुई क्योंकि दोपहर में भीषण गर्मी से स्थानीय स्तर पर कई जगह कम दबाव का क्षेत्र बन गया और बादल घिर गए । चक्रवात के असर से ज्यादा नमी आ रही है इसलिए बादल घिरे तो बौछारें पड़ गईं। मौसम विभाग के मुताबिक प्री-मानसून वर्षा की उम्मीद 14-15 जून से कर सकते हैं।



इससे पहले राजधानी सहित पूरे प्रदेश में शुक्रवार को दोपहर तेज गर्मी पड़ी। रायपुर में तापमान 43.5 और बिलासपुर में 43.6 डिग्री पर पहुंच गया। रायगढ़ सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 45.7 डिग्री रिकार्ड किया गया।