बीजापुर , 9 जून । महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जाब कार्डधारी मजदूरों के लिए प्रावधानों एवं आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा पंचायत स्तर पर शुरू किए जाने वाले कार्यों एवं स्वीकृत कार्यों की जानकारी मजदूरों को देते हुए मनरेगा में कार्य करने हेतु जाबकार्डधारी परिवार का मांग पत्र संकलित कर 7 जून को रोजगार दिवस का आयेाजन किया गया।
जिले की ग्राम पंचायतों में रोजगार की मांग के आवेदन प्राप्त किये साथ ही जिन जाबकार्डधारी परिवार के बैंक खाता से संबंधित समस्याएं का निराकरण किया गया। मनरेगा सहायक परियोजना अधिकारी नारायण बंजारा ने बताया कि प्रत्येक माह 7 तारीख को महात्मा गांधी नरेगा योजना के निहित प्रावधान की जानकारी एवं जागरूकता हेतु रोजगार दिवस का आयोजन किए जाने के निर्देश हैं।
ग्राम पंचायतों में रोजगार की मांग के आवेदन प्राप्त किये साथ ही जिन जाबकार्डधारी परिवार के बैंक खाता से संबंधित समस्याएं का निराकरण किया गया। मनरेगा योजना की राशि खाते में नहीं आने के कारणों और समाधान को भी मजदूरों को समझाया गया।
[metaslider id="347522"]