नई दिल्ली,13मई 2025 : IPL 2025 के रिशेड्यूल होते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है. इसकी वजह है उनका फिर से भारत आने में आना-कानी करना. इस सूरत में उनके सामने दो रास्ते हैं- या तो IPL में आगे खेल लें या फिर बैन झेलने के लिए तैयार रहें. हालांकि, नहीं खेलने पर बैन लगेगा या नहीं उस पर फाइनल कॉल BCCI को लेना है. मगर फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पल्ला झाड़ लिया है. उसने IPL में खेलने और ना खेलना का फैसला सीधे- सीधे खिलाड़ियों पर छोड़ा है. साथ ही WTC फाइनल का हवाला देने वाले खिलाड़ियों को उसकी तैयारियों के बारे में ज्यादा सोचने को नहीं कहा है.
IPL 2025 का नया कार्यक्रम आया
IPL 2025 पर 9 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर विराम लग गया था. मगर अब ये लीग 17 मई से फिर शुरू हो रही है. लीग में ग्रुप स्टेज पर 13 मैच बाकी हैं. जबकि उसके बाद इसके क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहले IPL 2025 का फाइनल 25 मई को होना था. मगर अब वो 3 जून को होगा. और, यही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए परेशानी की वजह है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस वजह से परेशान
दरअसल, 11 जून से WTC का फाइनल भी है, जो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेलना है. IPL 2025 में खेल रहे कई सारे खिलाड़ी उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे, जो WTC का फाइनल खेलेगी. अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की परेशानी की वजह ये है कि अगर वो फाइनल तक पहुंचते हैं तो कई खिलाड़ियों के पास WTC फाइनल के लिए खुद को तैयार करने का काफी कम समय होगा. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की चिंता सिर्फ WTC फाइनल ही नहीं बल्कि IPL के दौरान भारत में सुरक्षा की भी है. दरअसल, वो भारत-पाक तनाव के चलते जो मंजर देखकर अपने देश वापस लौटे हैं, उससे आहत हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ा, नहीं चलेगा WTC का बहाना!
लेकिन, उनके बोर्ड यानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने IPL के मैटर पर उनकी इन परेशानियों से पल्ला झाड़ लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि IPL खेलना है या नहीं, ये फैसला सीधे-सीधे खिलाड़ियों को ही लेना है. उसने ये भी कहा कि WTC फाइनल की तैयारियों को लेकर चिंता करने की बात नहीं. खिलाड़ी अगर IPL में खेलने का फैसला करते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट उनके लिए WTC फाइनल की तैयारियों के लिए अलग से काम करेगा.
रही बात सुरक्षा की तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उसके लिए वो ऑस्ट्रेलियाई सरकार और BCCI के साथ लगातार संपर्क में हैं.
IPL 2025 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
IPL 2025 में ऑस्ट्रेलिया के कई सारे खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग टीमों से जुड़े हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स- नाथन एलिस
दिल्ली कैपिटल्स- मिचेल स्टार्क, जैक फ्रेजर
कोलकाता नाइट राइडर्स- स्पेन्सर जॉनसन
लखनऊ सुपर जायंट्स- मिचेल मार्श
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- जोश हेजलवुड, टिम डेविड
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, एडम जंपा ( बाहर)
पंजाब किंग्स- मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल (बाहर), मिच ओवन ( अब तक जॉइन नहीं), जोस इंग्लिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट
खिलाड़ी जो भी फैसला लेंगे, हम समर्थन करेंगे- CA
देखना ये है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई अवरोध नहीं जताने के बाद ये खिलाड़ी अब क्या फैसला करते हैं? फैसले तक पहुंचने में ज्यादा मुश्किल उन्हीं खिलाड़ियों को होगी, जो टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे, मतलब जो WTC फाइनल में खेलने वाले होंगे. वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये कह चुकी है कि खिलाड़ी जो भी फैसला करेंगे, वो उसका समर्थन करेगी. मतलब उन्हें कोई आपत्ति नहीं.
IPL के नए नियम के तहत अगर अब कोई विदेशी खिलाड़ी खेलने से मना करता है तो उसे इस लीग में खेलने से 2 साल के लिए बैन किया जा सकता है. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक इस नियम के पहले शिकार हो चुके हैं.