नई दिल्ली,13 मई 2025: पंजाब के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों भंगाली, धरीएवाल, और मारडी कलां में जहरीली शराब ने कहर बरपाया। जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह पंजाब में तीन साल में चौथी बड़ी जहरीली शराब त्रासदी है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मजीठा का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी, क्योंकि ये मौतें नहीं, कत्ल हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और हर संभव मदद करेगी।
एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह और किंगपिन साहब सिंह सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों में कुलबीर सिंह, गुरजंट सिंह, और निंदर कौर शामिल हैं। दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, और छापेमारी जारी है।
छह लोग अस्पताल में भर्ती हैं, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा कि मेडिकल टीमें गांवों में तैनात हैं, और सभी संदिग्धों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।