बण्डापाल जनचौपाल शिविर में मिले 385 आवेदन

कांकेर ,09 जून । जिले के सुदूर अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम बण्डापाल में गत दिवस जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। आम जनता की समस्याओं के निराकरण करने एवं आधारभूत सुविधाएं जैसे- आधार कार्ड, पेंशन, श्रमिक पंजीयन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आय, निवास, जाति प्रमाण-पत्र एवं जन्म प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए अंतागढ़ विधायक अनूप नाग एवं कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा ग्राम बंडापाल में जनचौपाल शिविर करने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में 8 जून गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 385 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 309 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया, शेष आवेदनों का निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई है। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।