केंद्र ने बढ़ाया MSP, CM भूपेश बोले- हमारी सरकार की तुलना में आधी बढ़ोतरी

रायपुर, 9 जून । केंद्र सरकार द्वारा MSP बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने UPA और NDA सरकार की तुलना करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार भर निशाना साधा है.

केंद्र सरकार द्वारा MSP बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि, भाजपा नेताओं द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जब यूपीए की सरकार थी तो धान में 134% की वृद्धि हुई अभी 61% की हुई है. ज्वार में हमारे समय में 191% और इनके समय में 108% की वृद्धि हुई. बाजरा में हमारे समय 143%, इनके समय 100% की वृद्धि हुई.

रागी में UPA की सरकार में 191% की वृद्धि हुई, NDA के समय 148% की वृद्धि हुई. मक्का में हमारी सरकार में 150% और इनके समय 60% की बढ़ोतरी हुई. अरहर में UPA ने 209% व NDA ने 61% वृद्धि की. देखा जाए तो हमारी सरकार की तुलना में अभी वृद्धि आधी है. रमन सिंह जी डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं. डबल इंजन की सरकार में किसानों को कितना लाभ हुआ..?