कवर्धा । वन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम प्रवास के दौरान 1 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4 लाख रुपए का चेक सौंपा। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने विपत्तिग्रस्त परिवार के हितग्राहियों को राशि का चेक वितरण करने के पश्चात कहा कि हितग्राहियों को लाभान्वित करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। वित्त आयोग के सिफारिश के आधार पर मिलने वाली राशि है जिसे सीधे विपत्तिग्रस्त परिवार के हितग्राहियों को दिया जाता है। वन मंत्री ने विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते हैं। चेक वितरण करते समय मंत्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की।
मंत्री अकबर द्वारा आबीसी-6-4 के तहत बोड़ला विकासखंड के ग्राम बोदा-3 निवासी उर्मिला को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आबीसी-6-4) के तहत चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मंत्री अकबर द्वारा विपत्तिग्रस्त परिवारों को उनके घर में जाकर चेक प्रदान किया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को राशि सीधे उनके पास पहुंच सके। हितग्राहियों को इस कठिन समय में राशि प्राप्त होने से आर्थिक रूप से सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मुखिराम मरकाम सहित सबंधित ग्राम पंचायत के पंच-सरपंच, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी सहित अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]