बेमेतरा,13 मई (वेदांत समाचार)। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन में रेंज स्तरीय सीसीटीवी फुटेज संग्रहण कार्यशाला का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर भिलाई में किया गया । जिसमें नवागढ़ निवासी आशुतोष दुबे सीसीटीवी टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप ने उपस्थित थे। कार्यशाला में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जिन्होंने श्री दुबे के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज संग्रहण एवं सीसीटीवी मॉनिटरिंग से संबंधित बारीकियों को जाना एवं वीडियो बैकअप के बारे में विस्तार से बताया इसके साथ ही साथ पुलिस विभाग के संबंधित विशेष तकनीकी उपकरण भी प्रदर्शित किया गया जो अब आने वाले समय में पुलिस विभाग के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यशाला में सीसीटीवी कैमरों, हार्ड डिस्क से फुटेज सुरक्षित निकालने, वीडियो बैकअप की सरल विधियों तथा सावधानी के संबंध में विस्तार से बताया गया।
पुलिस महानिरीक्षक श्री गर्ग ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तकनीकी पक्षों की सटीक जानकारी देना और गुणवत्ता में सुधार करना है । इस कार्यक्रम में एसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा,सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालक रक्षित निरीक्षक दुर्ग नीलकंठ वर्मा ने किया ।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग ने किया आशुतोष दुबे का सम्मान
