Kondagaon Police ने किया नगदी रकम एवं स्कूटी चोरी के आरोपी Bhuneshwar को गिरफ्तार

कोण्डागांव, 8 जून। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोरते के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने नगदी रकम एवं स्कूटी चोरी के आरोपी को दिनांक 07.06.2023 को गिरफ्तार किया गया।

मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28/05/2023 के दरम्यानी रात्रि में दौलत पोयाम निवासी कुम्हारपारा कोण्डागांव के सुने मकान में अज्ञात आरोपी द्वारा खिड़की को तोड़कर घर अदंर प्रवेष कर आलमारी को तोड़कर आलमारी में रखे 20,000 हजार रूपये नगद एवं आगंन में रखे एक स्कुटी क्रमांक सी जी 27 के 0408 किमति 30,000 रूपये को चोरी कर ले गया है की प्रार्थी उमेष कुमार नेताम की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 190/2023 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था पता तलाष दौरान यह पता चला कि आरोपी भुनेष्वर चक्रधारी पिता राजकुमार चक्रधारी उम्र 19 साल जाति कुम्हार निवासी कुम्हारपारा थाना जिला कोण्डागांव छ0ग0 को उक्त चोरी की स्कुटी में घुमते हुए देखा गया है आरोपी भुनेश्वर चक्रधारी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जो चोरी करना कबुल किया। आरोपी से चोरी की स्कुटी क्रमांक सी जी 27 के 0408 एवं नगदी रकम 6000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपी को दिनांक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरीक्षक आनंद सोनी, स0उ0नि0 रामदयाल पटेल, प्रआर 90 नरेन्द्र देहरी, का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]