रोजगार दिवस पर किया श्रमिकों की समस्याओं का समाधान

जांजगीर-चांपा ,07 जून  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से गांव-गांव में रोजगार दिवस मनाया गया। इसके माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों की जॉबकार्ड, मजदूरी आदि को लेकर जो समस्याएं या प्रश्न सामने आए उनका समाधान मौके पर ही किया गया। इसके अलावा मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों से अवगत कराया गया।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत डोंगरी में मिट्टी सड़क निर्माण कार्य के दौरान रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत सदस्य मंगताराम जांगड़े ने पहुंचकर मनरेगा के श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि गांव में योजना से रोजगार मिल रहा है, इसलिए गांव के विकास में हिस्सेदारी निभायें और बेहतर कार्य करते हुए रोजगार प्राप्त करें। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी  ह्रदय शंकर ने मनरेगा के दिशा निर्देशों की जानकारी दी। इसके अलावा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बुडगहन, जावलपुर में भी रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। 

वहीं जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत हिर्री में खरखोद नाला कार्य के दौरान, ग्राम पंचायत भुईगांव में नया तालाब गहरीकरण कार्य, ग्राम पंचायत खरगहनी में नया तालाब निर्माण कार्य बागडोरी नाला के पास, ग्राम पंचायत ससहा में अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य में रोजगार दिवस आयोजित हुआ। वहीं जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत अमोरा में रामसागर तालाब में तटबंध एवं पचरी निर्माण कार्य, पाली ग्राम पंचायत में चोहरा रोड़ से हरदीहा के खेत तक मिट्टी पहुंच मार्ग के दौरान, ग्राम पंचायत टुरी में पशु आश्रय स्थल निर्माण, ग्राम पंचायत बरगांव में नया तालाब गहरीकरण निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत गोदना में नकटा तालाब गहरीकरण कार्य के दौरान रोजगार दिवस आयोजित हुआ। 

जनपद पंचायत सक्ती की ग्राम पंचायत अमलीटिकरा में इंद्रा सागर तालाब गहरीकरण, ग्राम पंचायत पासीद में स्थल सफाई एवं भूमि सुधार कार्य, ग्राम पंचायत किरारी में नया तालाब गहरीकरण कार्य, ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी में भूमि सुधार कार्य, ग्राम पंचायत धनपुर में सुम्हा नया तालाब निर्माण, ग्राम पंचायत जामपाली में नया तालाब गहरीकरण कार्य, ग्राम पंचायत देवरमाल में धवाईहा भांठा नया तालाब निर्माण कार्य के दौरान रोजगार दिवस मनाया गया।

जनपद पंचायत जैजैपुर की ग्राम पंचायत लालमाटी में शिव तालाब गहरीकरण एवं पचरी निर्माण कार्य के दौरान एवं जनपद पंचायत मालखरौदा ग्राम पंचायत बुंदेली में भर्री खार मिट्टी सड़क निर्माण के दौरान, ग्राम पंचायत मुक्ता में मुक्ता पोता नहर सफाई कार्य के दौरान रोजगार दिवस में मनरेगा के कार्यों की जानकारी दी गई। जनपद पंचायत डभरा ग्राम पंचायत गोपालपुर में रानीसागर तालाब गहरीकरण एवं ग्राम पंचायत किरारी में रोजगार दिवस मनाया गया। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]