कोरबा,12 मई 2025। जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम सराय सिंगार में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 24 वर्षीय निर्मला कश्यप पति किशन कश्यप के रूप में हुई है।
निर्मला ने रात करीब 12 बजे अपने घर के कमरे में नीले रंग के कपड़े का फंदा बनाकर आत्महत्या की। वह 10 दिन पहले ही अपने मायके जांजगढ़ जिले के ग्राम खोखसा से लौटी थी। घटना की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है¹।