नई दिल्ली, । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का स्टेज सज चुका है। 7 जून से द ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी। इन दोनों टीमों की जब भी टक्कर होती है, तो दो दिग्गज बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें टिकी रहती हैं।
सही समझे हैं आप हम बात विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की कर रहे हैं। डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में भी अपनी-अपनी टीम की नैया को पार लगाने का जिम्मा इन दोनों के कंधों पर होगा। खिताबी मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है, तो यह जान लेना बेहद जरूरी है कि कोहली और स्मिथ में से किसको इंग्लिश कंडिशंस ज्यादा रास आती हैं।
इंग्लैंड में कैसा है किंग कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली अब तक अपने टेस्ट करियर में तीन बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का साल 2014 में किया गया पहला दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। विराट ने इंग्लैंड की कंडिशंस में अब तक कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खेली गई 31 पारियों में कोहली के बल्ले से 33.33 की औसत से 1033 रन निकले हैं। विराट ने दो शतक और 5 फिफ्टी भी जमाई है।
स्मिथ को रास आती है इंग्लैंड की धरती
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड की परिस्थितियां बेहद रास आती है। स्मिथ ने मैच तो कोहली के बराबर यानी 16 ही खेले हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड कोहली से काफी विराट रहा है। स्मिथ ने 30 पारियों में 59.55 की बेमिसाल औसत से 1727 रन ठोके हैं। इस दौरान कंगारू बल्लेबाज के बल्ले से 6 शतक यानी कोहली से चार ज्यादा और 7 अर्धशतक निकले हैं।
ओवल में कैसा है कोहली-स्मिथ का रिकॉर्ड
अब उस ग्राउंड की बात कर लेते हैं, जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ओवल के मैदान पर किंग कोहली ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 28 की मामूली औसत से 169 रन निकले हैं। वहीं, स्मिथ ने तीन मैचों की 5 पारियों में 97.75 की औसत से 391 रन जड़े हैं।
[metaslider id="347522"]