Vedant Samachar

CG CRIME:पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Vedant samachar
1 Min Read

जांजगीर-चांपा, 11 मई 2025। जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम परमेश साहू है, जो भिलौनी थाना पामगढ़ का निवासी है।

आरोपी परमेश साहू ने अपनी जमीन को पहले ही दूसरे व्यक्ति को बेच दिया था, लेकिन इसके बाद भी उसने उसी जमीन को फिर से बेचने का सौदा किया और पीड़ित गोविंद प्रसाद शर्मा से पांच लाख रुपये प्राप्त किए। जब पीड़ित को पता चला कि जमीन पहले ही बेच दी गई है, तो उसने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस मामले में उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा, थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि रामदुलार साहू, आरक्षक यशवंत पाटले, मआर सवीता पटेल और थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article