जो काम भाजपा ने 15 साल में नहीं किया, कांग्रेस ने 4 साल में कर दिखाया : विधायक चंद्राकर

महासमुंद ,03 जून  संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि शहर के मध्य वर्षो से खाली पड़ी कृषि उपज मंडी की जमीन का सदुपयोग करने के लिए भाजपा 15 वर्षीय शासनकाल में कई बार आय अर्जित करने के लिए योजना बनाई गई। पर सरकार इसे मूर्त रूप नहीं दे पाई जबकि कांग्रेस की भूपेश सरकार को मुश्किल से चार वर्ष हुए है और कृषि उपज मंडी की खाली पड़ी जमीन पर सर्व सुविधायुक्त किसान मॉल तैयार हो रहा है। 

विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि यह सिर्फ सोंच और करने की बेहतर नियत का ही नतीजा है कि जिस मंडी की खाली पड़ी जमीन के लिए कई बार भाजपा सरकार ने योजनाएं तो बनाई पर करने की इच्छा ही नहीं दिखाई। वहीं उनके द्वारा वर्षो से शहर में पड़े इस जमीन के सदुपयोग के लिए मंडी के माध्यम से भूपेश सरकार को भेजे गए प्रस्ताव को बघेल ने गम्भीरता से लिया और किसान मॉल निर्माण को स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बोलने की बजाए कार्य करने में ज्यादा विश्वास करती है।

जिसका ताजा उदाहरण है शहर में करोड़ो रूपए की लागत से हो रहे किसान मॉल का निर्माण है। किसान मॉल निर्माण से न सिर्फ किसानों को एक छत के नीचे कृषि सामग्री का भव्य बाजार मिलेगा बल्कि इससे शहर का मार्केट बढ़ेगा और कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। चंद्राकर ने बताया कि यंहा करीब 3 करोड़ 38 लाख की लागत से वर्तमान में 27 दुकानें निर्माणधीन है जबकि किसानों के लिए उपभोक्ता बाजार और सब्जी बाजार का निर्माण भी प्रस्तावित है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]