Airtel 49 Plan: एयरटेल ने उतारा Jio से सस्ता प्लान, 49 रुपये में मिलेगा इतना डेटा

Airtel 49 Plan: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान की कीमत है 49 रुपये है, बता दें कि ये कंपनी का प्रीपेड प्लान तो जरूर है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि ये एक डेटा पैक है. इसका मतलब कि अगर आपके बेस प्लान में मिलने वाला डेटा बेनिफिट खत्म हो गया है तो आप इस प्लान से रिचार्ज कर डेटा का फायदा उठा सकते हैं. अब आपके ज़हन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस प्लान के साथ आपको कितने दिनों की वैलिडिटी और कितना डेटा मिलेगा?

Airtel 49 Plan: जानें बेनिफिट्स

49 रुपये वाले इस एयरटेल डेटा प्लान के साथ आप लोगों को कंपनी की तरफ से 6 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाएगा. अगर बात वैलिडिटी की करें तो इस प्लान के साथ केवल 1 दिन की वैधता दी जा रही है. इसका मतलब यह है कि अगर आपको लगता है कि आप एक दिन में 6 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं तो ये प्लान आप लोगों को पसंद आ सकता है.

एयरटेल की 4G/5G सर्विस

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भारती एयरटेल की 4जी और 5जी सर्विस देशभर के 3 हजार से ज्यादा शहरों और गावों में उपलब्ध है. बता दें कि 6 जीबी डेटा वाला डेटा पैक रिलायंस जियो के पास भी उपलब्ध है.

Reliance Jio 61 Plan डिटेल्स

एयरटेल का प्लान बेशक 51 रुपये है और रिलायंस जियो का प्लान 61 रुपये, लेकिन दोनों ही प्लान में एक सबसे बड़ा अंतर है वैलिडिटी का. एयरटेल और रिलायंस जियो के इन डेटा पैक्स के साथ 6 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा दिया जाता है लेकिन एयरटेल केवल एक दिन की वैलिडिटी दे रही है तो वहीं रिलायंस जियो के प्लान को लेना का एक फायदा ये है कि ये डेटा पैक आपके मौजूदा बेस प्लान की वैलिडिटी जितना चलेगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]