सूरजपुर ,03 जून । संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे ने अपने विधानसभा क्षेत्र भटगांव अन्तर्गत लांजित क्षेत्र के वासियों के आवागमन सुविधा के लिए उच्चस्तरीय पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। गौरतलब है कि लांजित से पुतकी मार्ग पर स्थित बभनधरा नाला पर पुल निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से मांग की जा रही थी।
संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा किये गये जनसंपर्क के दौरान उक्त पुल के निर्माण हेतु स्थानीय लोगों को आशांवित किया गया था, जिसके परिपालन में राज्य शासन से लगभग 1 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का स्वीकृति संसदीय सचिव राजवाड़े के द्वारा कराया गया। जिसे मूर्त रूप देते हुए पुल निर्माण कार्य का भूमिपुजन संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा किया गया।
इसी प्रकार वर्षाे से अपेक्षित स्वास्थ्य सुविधा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का लोकार्पण भी संसदीय सचिव राजवाडे के द्वारा किया गया। ग्राम लांजित में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बन जाने से आस-पास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल पायेगा। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा हेतु ब्लॉक मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उक्त पुल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का सौगात संसदीय सचिव राजवाडे द्वारा स्थानीय लोगों को दिये जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा संसदीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ शासन का आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अवधेश गुर्जर, मनिहारी लाल पैकरा, गौतम कुशवाहा, राजेन्द्र यादव, शिवबालक यादव, राजेंद्र गुर्जर, हिमेन्द्र गुर्जर, लवकेश गुर्जर, चंद्रभान राजवाडे, मुनेश्वर राजवाडे, संजय यादव, सी.ई.ओ. ओड़गी, बी.एम.ओ. ओड़गी, थाना प्रभारी ओडगी, सेतु निर्माण विभाग के इंजीनियर एवं अधिक संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]