संत कबीर पर आधारित चित्र कला प्रदर्शनी के उद्घाटन 4 को

रायपुर,03 जून । महाकौशल कला परिषद, रायपुर द्वारा संत कबीर जयंती पर 120 वीं अखिल भारतीय-कबीर कला प्रदर्शनी-2023 का उद्घाटन 4 जून को प्रातः 10 बजे महाकोशल कला वीथिका में किया जाएगा। इस कला प्रदर्शनी में देश के व्यवसायिक, महिला, निशक्त, सीनियर सिटीजन, बाल व युवा कलाकारों की रचनाएं प्रदर्शित होंगीं।

संत कबीर के जीवन प्रसंग को रेखांकित करती 50 रचनाओं के इस कला प्रदर्शनी में जलरंग,तैल रंग, पेस्ट लिए रंग,चारकोल ,स्याही, कोलाज ग्राफिक प्रिंट, फोटोग्राफ, शिल्प रचनाएं, रेखांकन ,डूडल आर्ट एवं कंप्यूटर ग्राफिक की रचनाएं देखी जा सकती है। कबीर की अंतर्दृष्टि दोहों को रेखांकन के माध्यम से परिभाषित करती इस कला प्रदर्शनी में देश के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं प्रदेश के कलाकारों का समावेश है। संत कबीर के जीवन प्रसंग को रेखांकित करती 50 रचनाओं की कला प्रदर्शनी 4 जून तक महाकौशल कला वीथिका, रायपुर की फेसबुक आईडी पर देखी जा सकती है।

जिंदगी का दर्द बंया करती रचनाओं की कला प्रदर्शनी का उद्घाटन महाकौशल कला परिषद ,रायपुर  द्वारा ऑनलाइन, महाकौशल कला परिषद रायपुर एवं महाकौशल आर्ट गैलरी, रायपुर के फेसबुक पेज पर वरिष्ठ कलाकार दिनेश मिश्र द्वारा किया जाएगा। 58 चित्रों की इस कला प्रदर्शनी में 50 कलाकारों ने शिरकत की है। इस कला प्रदर्शनी का विषय जातपात, नशाखोरी,लालच ,पर रचनाएं पेश की जा रही हैं। जल रंग, तेल रंग, पेस्टल, ऐक्रेलिक कलर ,स्याही, चारकोल,पेंसिल और मिश्रीत माध्यम से निर्मित रचनाएं देश के कलाकारों ने प्रेषित की और गठित निर्णायक समिति ने इनका चयन प्रदर्शन हेतु किये गए हैं।

केपी शर्मा महाकोशल ललित कला महाविद्यालय और महाकौशल कला परिषद द्वारा शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान  महाविद्यालय, रायपुर गोवर्धन सदानी शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर, रोटरी क्लब रायपुर ईस्ट,लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स के सहयोग से महाकौशल कला वीथिका में कबीर जंयती पर कला प्रदर्शन मुख्य अतिथि डॉ दिनेश मिश्र,अध्यक्ष, द्वारा किया जाएगा।

इस प्रदर्शनी में अजय तिवारी (अहमदाबाद),सूर्यकांत नागेश, कु.प्रीति लच्छवानी ,स्वयं जैन, मयंक कुमार वर्मा ,अहाना नेताम (आरंग),शांभवी शर्मा, पार्थ राय सागर( बिलासपुर),अनन्या पाठक, विराल पाठक, संकल्प शर्मा, हिमांशु सोनी, मनीष महानंद( मुंबई ), श्रेया शर्मा, उमेश चोपकर, अवतार सिंह भंगल, कु प्रीति दसवानी ,अंशुमन शर्मा ,सार्थ राय सागर( बिलासपुर), हनी लच्छवानी, दिशा ठाकुर, साक्षी आकुला, संकल्प वर्मा, समृद्धि गुप्ता, पवित्रा नत्थानी, । पिनाका नाग, तनिषा अग्रवाल, शुभ नागपाल,इशिता सेन, सौम्य जीत चक्रवर्ती,शुभ अग्रवाल,मोहन गोस्वामी ,गोपाल नासकर (नई दिल्ली ), अनिल खांडवेलेकर (जबलपुर ),  डॉ.प्रवीण शर्मा आदि कलाकारों की रचनाएँ प्रदर्शित हैं।