The Kerala Story Teaser Controversy: अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिली. लेकिन भारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी इस फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की. फिल्म के फैक्ट्स को लेकर काफी विवाद हुआ था और अब इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने वीडियो शेयर कर अपना तर्क रखा है और 32, 000 महिलाओं के गायब होने वाली बात पर खुलासा किया है. उनका मानना है कि कभी भी उन्होंने इस तथ्य को गलत नहीं माना बल्कि उनके साथ धोखा हुआ
फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस 13 मिनट लंबे वीडियो में फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतपाल शाह और डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने विस्तार से अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि आखिर किस तरह से टीजर में जो 32,000 महिलाओं के गायब होने के आंकड़े शेयर किए गए हैं उसमें सच्चाई थी. लेकिन टीजर के वायरल होने के बाद उसमें किसी ने छेड़छाड़ की और आंकड़े को घटाकर 3 तक कर दिया गया.
https://www.instagram.com/reel/Cs-v5cjrkdl/?utm_source=ig_web_copy_link
विपुल अमृतपाल ने बताया कि जो आंकड़े बदले गए वे उनकी तरफ से नहीं थे और किसी ने उनके वीडियो को हैक कर के उसमें छेड़छाड़ की और आंकड़े बदल डाले. प्रोड्यूसर ने वीडियो में कई सारे ऐसे फैक्ट्स भी शेयर किए हैं जिसमें केरल की महिलाओं के गायब होने के कई सारे आंकड़े हैं. वीडियो में केरल के पूर्व सीएम का एक बयान भी है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि कुछ सालों में केरल मुस्लिम डॉमिनेंट राज्य बन जाएगा. इन सब बाइट्स और फैक्ट्स के साथ केरल स्टोरी के मेकर्स ने अपना पक्ष रखा है.
https://www.instagram.com/p/Cs8VbUqr4Tv/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म ने की जबरदस्त कमाई
फिल्म की बात करें तो द केरल स्टोरी ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. उनकी फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया और दुनियाभर में इस फिल्म ने कमाई की. फिल्म ने एक महीने में 230 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म के साथ ही अदा शर्मा भी एक बार सुर्खियों में आ गईं. एक्ट्रेस के अभिनय की सराहना की गई. वे सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म को प्रमोट कर रही हैं और इसका बचाव कर रही हैं.
[metaslider id="347522"]