स्कूलों में भवन मरम्मत और निर्माण प्राथमिकता से करें पूरा : कलेक्टर

मनेंद्रगढ़,02 जून । कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, नगरीय निकाय, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पंचायत विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। विभागों के अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने तथा प्रगतिरत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

कलेक्टर दुग्गा ने कहा कि ज़िला और जनपद स्तर में टीम गठित कर निर्माण कार्यों की प्रगति और कार्य की गुणवत्ता की जांच करें। बच्चों के स्कूल खुलने से पहले शिक्षा विभाग के भवन मरम्मत और निर्माण संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें। जनजीवन मिशन के कार्यों में निविदा की प्रक्रिया को जल्दी से पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करायें। नगर निगम और पीएचई की संयुक्त टीम बनाकर पानी की गुणवत्ता की जांच करें और नागरिकों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। बैठक में निगम आयुक्त लवीना पांडेय, डिप्टी कलेक्टर विजयेंद्र सारथी तथा अन्य निर्माण विभाग के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]