केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका की विदेश मंत्री से मिले डॉ एस जयशंकर

केपटाउन ,02 जून  विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका की विदेश मंत्री नालेदी पांडोर और सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ बैठक की। सुश्री पांडोर के साथ बैठक के दौरान, दोनों नेता भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ को पूरे उत्‍साह के साथ मनाने पर सहमत हुए।

एक ट्वीट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की भी समीक्षा की गई। ब्रिक्स, आईबीएसए, जी20 और संयुक्त राष्ट्र जैसे प्रमुख अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर भी सहयोग के बारे में चर्चा हुई। इन मंचों पर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग की मजबूत परंपरा रही है। 

सउदी अरब के विदेश मंत्री के साथ आज की बैठक में दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी परिषद के माध्यम से द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने और भारत तथा सऊदी अरब के बीच संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने वैश्विक स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। डॉ. जयशंकर दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। भारत के किसी विदेश मंत्री की यह पहली नामीबिया यात्रा है।