MS Dhoni के घुटने का हुआ ऑपरेशन, आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी चोट

नई दिल्ली: एमएस धोनी के घुटने की सर्जरी की गई है. धोनी का घुटना IPL 2023 के पहले मैच के दौरान चोटिल हुआ था. 30 मई को जैसे ही आईपीएल अपने अंजाम पर पहुंचा उसके बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल जाकर धोनी ने अपने घुटने की जांच कराई थी. 31 मई को घुटने की जांच के बाद 1 जून की सुबह उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया.

बता दें कि पूरे IPL मैच के दौरान धोनी के घुटने की चोट सुर्खियों में बनी रही थी. उन्हें ये चोट 31 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले लीग के पहले ही मैच में लगी थी. लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने का जुनून सिर पर ऐसा चढ़ा था कि धोनी ने घुटने की परवाह नहीं की. हालांकि, इस बीच मैदान पर कई बार ऐसी तस्वीरें दिखी जब धोनी कभी दर्द में तो कभी लंगड़ाते नजर आए.

मिली जानकारी के मुताबिक धोनी का ऑपरेशन डॉक्टर डिनशॉ परदीवाला ने किया. डॉक्टर परदीवाला सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के हेड हैं और ऋषभ पंत की सर्जरी में भी इनकी बड़ी भूमिका रही थी.घुटने की सर्जरी के बाद धोनी फिलहाल अस्पताल में ही हैं

धोनी के घुटने की सर्जरी होने के बाद अब उनके अगले सीजन में खेलने की भी उम्मीद जाग उठी है. IPL 2023 के फाइनल के बाद धोनी से सवाल हुआ था कि क्या वो इनका आखिरी आईपीएल है. इस पर उन्होंने कहा था कि बेस्ट टाइम तो यही है लेकिन जिस तरह का प्यार उन्हें फैंस ने इस सीजन में दिया है, उसके बाद वो उन्हें गिफ्ट देना चाहेंगे. वो अगले सीजन में भी खेलना चाहेंगे.

धोनी की वो चाहत अब पूरी हो सकती है. उनके घुटने का ऑपरेशन हो चुका है. और, इससे उबरने में जो वक्त लगेगा वो भी अभी पर्याप्त है. धोनी ने खुद ही कहा था कि अगले सीजन को लेकर फैसला करने के लिए उनके पास 6 से 7 महीने का वक्त है. तो इतने वक्त में घुटना कैसा है वो भी CSK के कप्तान को अच्छे से पता चल जाएगा.