मोबाइल में लिंक भेजकर खाते से पार किए 51 हज़ार रुपए, केस दर्ज

रायपुर,01 जून । राजधानी के आज़ाद चौक थाना इलाके में एक युवक से कोरियर सर्विस बॉय बनकर मोबाइल से ही लिंक के माध्यम से 51 हज़ार के ऊपर की रकम खाते से निकाल लिया गया। मामलें में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने बताया कि पीड़ित गूगल से कोरियर कंपनी का ढूढकर काल किया तो धारक द्वारा आपका पता बदल गया है। कहकर लिंक भेजा जिस लिंक को क्लिक कर 5 रूपये भुगतान करने कहने पर द्वारा भुगतान किया गया। 51,998 रूपये निकाल लिये। तब मुझे पता चला कि पीड़ित के साथ धोखाधडी हुआ है।

ऑनलाइन फ्राड करने का शिकार हो गया। शेयर मार्केट का कार्य काम करने वाले के पास से हज़ारों रुपयों की ठगी हो गई। पीड़ित के पास से कोरियर मुंबई से आना था। तो दिनांक 25.10.22 को द्वारा गूगल से कोरियर कंपनी ने काल किया। तो उक्त मोबाईल धारक द्वारा आपका पता बदल गया है। जिसके बाद पीड़ित को मोबाइल में लिंक भेजा। गूगल कंपनी द्वारा भेजे गए लिंक को टाच करते ही हज़ारों रुपए पीड़ित के खाते से निकल गए। मामलें में आईपीसी की धरा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]