अब दिख रहा है बदलाव
कोरबा,10 मई 2025(वेदांत समाचार) । पहलगाम में आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मीरानिया सहित देश के 26 हिंदुओं के हत्या के बाद पाकिस्तान संकट में है। भारत ने उसे लगातार मुंहतोड़ जवाब देना जारी रखा है। तनाव के साथ जंग के हालात के बीच कई प्रकार के बदलाव आसपास में देखने को मिल रहे हैं। घटनाक्रम कोलेकर लोगों की विशेष दिलचस्पी बनी हुई है और टेलीविजन पर धारावाहिक देखने वाला महिला वर्ग अब सामरिक अपडेट पर ज्यादा ध्यान दे रहा है।
आधी आबादी में से बहुत बड़ा वर्ग घर पर ज्यादा घंटे टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले सीरियल पर बिताता है। कथानक और उद्देश्य का इस मामले में विशेष लेना देना नहीं रहा है, ऐसा पिछली के रिपोर्ट में ज्ञात हुआ है। इनके बीच काफी कम दूरी से टेलीविजन स्क्रीन के संपर्क में आने से स्वास्थ्यगत खतरों की चर्चा जरूर होती रही। नई जानकारी यह है कि पिछले एक पखवाड़े से कुछ बदलाव आए। पहलगाम कांड के बाद अब परिस्थितियों और ज्यादा बदली है। पाकिस्तान के साथ टकराव और भारत के आक्रामक रवैया की चर्चा हर तरफ बनी हुई है। देश की आबादी भारत की सेना और उसके सैनिकों की कुशलता को लेकर गंभीर है। खबर के अनुसार वर्तमान स्थिति में घर पर अधिक समय देने वाली महिलाओं ने टेलीविजन सीरियल से ध्यान हटाने के साथ अब पल-पल की अपडेट पर अपने आप को केंद्रित किया है। उन्हें भी इसी बात की उत्सुकता है कि भारत किस प्रकार के कदम उठा रहा है और दुश्मन के हम लोगों यकीन तौर तरीकों से नाकाम किया जा रहा है। वे यह भी जानना चाह रही है कि भारत की रणनीति और उसके युद्ध कौशल से दुश्मनों की चिंता किस कदर बड़ी हुई है। प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि इस हालत में हर किसी के सरोकार राष्ट्र के प्रति होने चाहिए।