कौन है प्रवीण कुमार श्रीवास्तव? जिनको राष्ट्रपति ने दिलाई सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर की शपथ

विजिलेंस कमिश्नर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर (सीवीसी) की शपथ ली। प्रवीण कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

दरअसल, सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर के पद पर सुरेश एन पटेल का कार्यकाल पूरा होने के बाद दिसंबर 2022 से कार्यवाहक के रूप में प्रवीण कुमार श्रीवास्तव कार्यभार संभाल रहे थे। लेकिन, आज सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर के पद ही प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने औपचारिक तौर पर शपथ ली है।

कौन है प्रवीण कुमार श्रीवास्तव?

मालूम हो कि प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, असम-मेघालय कैडर के 1988-बैच (सेवानिवृत्त) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह पिछले साल 31 जनवरी को सचिव (समन्वय), कैबिनेट सचिवालय के पद से रिटायर हुए थे।