श्री रामकृष्ण गौसेवा संस्था ” गौसेवा आयोग के अध्यक्ष” को श्रीफल भेंटकर सौंपा ज्ञापन

ग्राम सोनपुरी में गौवंशों के गाज गिरने से हुई मौत पर गौसेवा आयोग के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मान. राजेश्री राम सुंदर दास महंत जी आज ग्रामीणों से मिलें, एवं 19 ग्रामीणों को मुआवजा राशि भी दिलायें। इसी दौरान रामकृष्ण गौसेवा संस्था की अध्यक्ष लालिमा जायसवाल , सद्स्य संध्या भारद्वाज श्रीफल से माननीय जी को भेंट कियें, एवं गौवंशों के हित में ज्ञापन भी सौंपे।

जिसमें मुख्यतः गौवंशों को बेरहमी से रौंदने वाले वाहन चालकों एवं उनके मालिकों के ऊपर कार्यवाही विषयक आवेदन एवं ग्राम रोकबहरी में पशु औषधालय के प्रस्ताव को शीघ्र ही स्वीकृति हेतु ज्ञापन सौंपे गये। कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर एस. पी.सिंह भी माननीय जी को इस विषय में निवेदन किये। माननीय द्वारा आवेदन लेकर आश्वासन दिये गये कि शीघ्र ही कार्यवाही होगी, साथ ही संस्था के गौधाम खुलने पर मदद करने की भी बात कहें कार्यक्रम स्थल पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी व अधिक संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।