0 मंत्री श्री देवांगन बोले: हर मद का 100 फीसदी उपयोग जनता की जरूरतें और शहर के विकास में हो रहा
कोरबा,09 मई (वेदांत समाचार)। जनता की सेवा और क्षेत्र का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है। विकास कार्यों का यह सिलसिला जनता के विश्वास और समर्थन से ही संभव हो पाया है। उक्त बातें मंत्री श्री देवांगन ने कोरबा नगर निगम के कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत डींगापुर और खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 1.18 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री देवांगन ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर जनता को क्षेत्र के विकास की नई सौगातें दीं। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उनके प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाजनक और बेहतर जीवनस्तर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं। कोरबा जिले की जनता को मांगने की जरूरत नहीं है। वे कोरबा की आवश्यकताओं को भली-भांति जानते हैं। कोरबा शहर को उसके गौरव के अनुरूप की तरक्की हो, उसके लिए हरसंभव कार्य करेंगे। अभी जो कार्य प्रारम्भ किए जा रहे हैं वे पिछले वित्तीय वर्ष की है। इस वित्तीय वर्ष के करोड़ों के स्वीकृत विकास कार्य भी आने वाले दिनों में प्रारम्भ होंगे।

0 मंत्री के वादे उतर रहे धरातल पर, विकास कार्यों में आई तेजी:
इस अवसर पर पार्षद अजय गोंड ने कहा कि विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक बीते डेढ़ साल से नगर विधायक और माननीय कैबिनेट मंत्री द्वारा जितने भी वादे वार्डों, आम लोगों से, विभिन्न सामाजिक संगठनों से किए गए थे, वे तेजी से धरातल पर उतरने लगे हैं।विकास कार्यों को शुरू कराकर जल्द पूर्ण भी कराए जा रहे हैं। इसके अलावा मंत्री श्री देवांगन ने शहर के सभी वार्डों के छोटे से लेकर बड़े कार्यों का रोडमैप तक तैयार रखा है।
० इन विकास कार्यों का भूमिपूजन
ओमफ्लैट के सामने डिंगापुर सामुदायिक भवन के पास आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में कोसाबाड़ी जोन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 32 (पूर्व वार्ड) अंतर्गत मेन रोड़ से सामुदायिक भवन तक सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण लागत राशि 14 लाख रूपए, बैगीनडभार बस्ती में कलेक्ट्रेट एटीएम तक पेवर ब्लॉक बिछाने का निर्माण कार्य स्वीकृति राशि 36 लाख रूपए, डिंगापुर भगत समाज मुक्तिधाम में बॉड्री वाल निर्माण लागत 10 लाख रूपए, चंद्रभूषण घर से लल्लन वर्मा घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 7 लाख रूपए, शासकीय उच्चतर माध्यमिक पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा में साईकल स्टैंड का निर्माण स्वीकृत राशि 6.30 लाख, गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड जगन्नाथ मंदिर के पास भूमिपूजन कार्य में शामिल होंगे। इनमें वार्ड क्रमांक 35 शांति विहार मोहल्ला में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 12 लाख, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल दादरपुर में सायकल स्टैंड का निर्माण कार्य राशि 6.30 लाख, खरमोरा रूद्र नगर नचेनदास साहू के घर से बसंत खरे तक, चेतन श्रीवास घर से मनोज पटेल घर तक एवं देव जायसवाल घर से पाल सिंह कंवर घर तक पीव्हीसी पाईप लाईन बिछाने का कार्य स्वीकृत राशि 12.19 लाख रूपए, गोकुलनगर हाउसिंग बोर्ड जगन्नाथ मंदिर के पास शेड एवं आहर्ता निर्माण स्वीकृत राशि 5 लाख की लागत से कार्य होंगे!
इस अवसर पर सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर जी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री आरिफ ख़ान ,जिला उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी , पार्षद प्रताप सिंह काँवर , पार्षद श्री अजय गौंड, लक्ष्मण श्रीवास ,प्रकाश अग्रवाल, डॉक् के लहरे, दिनेश वैष्णव , पूर्व पार्षद श्री बलराम विश्वकर्मा, सुशील गर्ग , कोरबा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा , ललेश दुबे, भी उपस्थित रहे।।