कोंडागांव ,26 मई । माकड़ी थाना द्वारा गिरफ्तार आरोपी सहादेव कुंवर को भेजा गया जेल। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भापुसे) द्वारा जिले में शांति भंग करने वाले एवं कानून तोड़ने वालो के विरूद्व उचित दण्डात्मक कायर्वाही करने आदेश दिया गया है। इसी तारतम्य में एडीशनल एसपी कोंडागांव दौलतराम पोर्ते के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही करते हुए कोंडागांव जिले में शांति भंग करने एवं कानून तोड़ने वालो को जेल भेजा जा रहा है
दिनांक 25.05.2023 को प्रार्थी मानसाय नेताम पिता ढोसली, उम्र 54 वर्ष, निवासी ग्राम ओटेण्डा ने थाना माकड़ी आकर सूचना दिया कि ग्राम ओटेण्डा के सहादेव कुंवर पिता नथेला कुंवर, उम्र 42 वर्ष, निवासी डोंगरी पारा ओटेण्डा का रहने वाला आये दिन शराब पीकर ग्रामवासियो से झगड़ा करता है, समझाने पर मारपीट करने के लिए दौड़ाता है।
दिनाॅक 25.05.2023 को भी ग्राम के प्रमुख व्यक्तियो के द्वारा समझाने पर आरोपी शराब पीकर प्रार्थी के साथ झगड़ा कर रहा था, जो मौके पर पुलिस द्वारा समझाइश देने पर न मानते हुए पुलिस के सामने ही प्रार्थी के साथ झगड़ा करने लगा। जिससे अपराध घटित होने से रोकते हुए आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर थाना माकड़ी में इस्तगासा क्रमाॅक 11,/2023 धारा 151 जा0फौ0 कायम कर आरोपी सहादेव कुंवर पिता नथेला को दिनाॅक 25.05.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय कोण्डागाॅव के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है। संपूर्ण कायर्वाही मेें थाना प्रभारी माकड़ी निरीक्षक सोनसिंह सोरी, सहायक उपनिरीक्षक राकेश भोयर एवं टीम का कार्य सराहनीय रहा।
[metaslider id="347522"]