रायगढ़ ,25 मई । महिला सशक्तिकरण की दिशा में जेएसपी फाउंडेशन द्वारा निरंतर किये जा रहे प्रयासों में एक और कड़ी जोड़ते हुए ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज, पूंजीपथरा द्वारा यशस्वी योजना का तीसरा चरण शुरू किया जा रहा है। योजना के तहत प्रदेश के किसी भी जिले की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को पूरी तरह से निशुल्क रूप से विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलम्बी बनने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
जेएसपी फाउंडेशन द्वारा अंचल के समग्र विकास में हरसंभव योगदान दिया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके कौशल विकास के लिए पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज द्वारा यशस्वी योजना का तीसरा चरण शुरू किया जा रहा है। योजना के तहत 18 से 30 वर्ष की ऐसी बालिकाएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हों, पूरी तरह से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं। कोर्स की अवधि 3 से 4 माह की होगी और इसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं झारखण्ड राज्य के किसी भी जिले की बालिकाएं हिस्सा ले सकती हैं। योजना के तहत प्रशिक्षण नामांकन प्रारम्भ हो चुका है। इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, गेस्ट सर्विस एसोसिएट, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव, रिटेल सेल्स एसोसिएट, फिटर, असिस्टेंट ब्यूटी थैरेपिस्ट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, सिलाई मशीन ऑपरेटर आदि पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इच्छुक बालिकाएं सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, जिसमे पारिवारिक आय 2 लाख रुपये से काम हो, के साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं 10वीं कक्षा की मार्कशीट के साथ नामांकन करवा सकती हैं। दसवीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य हैं। ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज के प्राचार्य आलोक कुमार झा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण रूप से निशुल्क है। इस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2023 है। प्राप्त आवेदनों में से चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने समाज में बालिकाओं के कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा की हर बालिका को अधिकार है कि वह स्वावलंबी बने और ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज इसके लिए एक माध्यम है।
[metaslider id="347522"]