रायगढ़ , 23 मई । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त होने वाले सायबर टीप लाइन की जांच करते हुए चक्रधरनगर पुलिस द्वारा ITI कालोनी अम्बेडकर आवास में रहने वाले उमाशंकर पाण्डेय को आईटी एक्ट की धारा 67(ख) के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के मुताबिक एनसीआरबी नई दिल्ली की सायबर टीप लाइन जिले के सायबर सेल के माध्यम से थाना चक्रधरनगर को जांच के लिये प्राप्त हुआ था । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा टीप लाइन की जांच किया गया जिसमें पाया गया कि आईटीआई अंबेडकर आवास के रहने वाले उमा शंकर पांडे के द्वारा उसके मोबाइल से सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट अपलोड किया गया है जिसके बाद चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी उमा शंकर पांडे के घर पर दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया ।
आरोपी से पूछताछ करने पर कुछ महीने पहले उक्त मोबाइल और सिम को गुम हो जाना बताया । थाना चक्रधरनगर में आरोपी उमा शंकर पांडे के कृत्य पर आईटी एक्ट की धारा 67 (ख) का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू एवं पेट्रोलिंग स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही है ।
[metaslider id="347522"]