Vedant Samachar

Big News : चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा रद्द, भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच ICAI का फैसला

Vedant samachar
1 Min Read

 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा रद्द कर दी गई है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच ICAI का फैसला एग्जाम को रद्द करने का फैसला लिया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC के एक्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं। बता दें कि CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC के एक्जाम 9 से 14 मई तक होने थे। फिलहाल इसे टाल दिया गया है।

ICAI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार:

CA फाइनल ग्रुप II की परीक्षाएं, जो 8, 10 और 13 मई को निर्धारित थीं, अब स्थगित कर दी गई हैं.

CA इंटरमीडिएट ग्रुप II की परीक्षाएं, जो 9, 11 और 14 मई को होनी थीं, भी टाल दी गई हैं.

पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स – इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) की सभी परीक्षाएं अब बाद में आयोजित की जाएंगी.

CA फाइनल परीक्षा के पेपर-6 की चार घंटे की अवधि भी इस बदलाव से प्रभावित हुई है.

Share This Article