कटे-फ़टे होंठ का परीक्षण व ऑपरेशन शिविर आयोजित
रायपुर,21 मई । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा भारत रत्न स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कटे फ़टे होंठ व तालु का परीक्षण व ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 18 बच्चों के कटे फ़टे होंठ का परीक्षण व ऑपरेशन डॉ सुनील कालड़ा के कालड़ा बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल में किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने स्व राजीव गांधी छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कोचर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी नये भारत के निर्माता हैं कम्प्यूटर युग की शुरुआत कर युवाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार प्रदान कर क्रांतिकारी कदम उठाया था। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार तीन दिवसीय कटे फ़टे होठों का परीक्षण व ऑपरेशन शिविर डॉ सुनील कालड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। प्रदेश भर से जिन बच्चों को होंठ जन्म से कटा फटा हो अथवा तालु में छेद हो वे महेन्द्र कोचर मोबाईल नम्बर 9827156004 में अपने बच्चे का फ़ोटो शेयर करें। डॉ सुनील कालड़ा से मार्गदर्शन लेकर बच्चों को ऑपरेशन हेतु बुलाया जावेगा। हाथ-पैर कटे दिव्यांग भी संपर्क कर सकते हैं ।
[metaslider id="347522"]