अमेरीका। कार चोरी होने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसा अब दुनिया के लगभग सभी देशों में हो रहा है. मगर इससे भी बड़ा मामला अमेरिका के टेक्सास से सामने आया है. मामला यहां के फोर्ट वर्थ शहर का है. जहां चोर कार के साथ साथ एक 6 महीने के बच्चे को भी उठाकर ले गए. पुलिस ने बाद में बच्चे को रेस्क्यू कर लिया. साथ ही कार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने इसका वीडियो जारी किया है. जिसमें अधिकारी को बोलते देखा जा सकता है, ‘हमें बच्चा मिल गया है.’ बच्चा एक सुनसान जगह पर जमीन पर पड़ा मिला है.
फेसबुक पर वीडियो को शेयर करते हुए पुलिस ने लिखा है, ‘पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारियों को फोन करके किडनैपिंग के बारे में बताया गया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि एक अज्ञात पुरुष गाड़ी में घुस गया और उसमें मौजूद 6 महीने के बच्चे के साथ उसे (कार) चलाकर ले गया. कई अन्य अधिकारी भी कार की तलाश में जुट गए थे. फोन आने के एक घंटे के भीतर ही अधिकारियों ने चोरी हुई गाड़ी का पता लगा लिया, और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया.
हालांकि बच्चा तब कार में नहीं था.’ पुलिस विभाग ने आगे बताया, ‘अधाकारियों ने संदिग्ध से जानकारी जुटाई और इलाके की जांच करने लगे. करीब पांच मिनट बाद अधिकारियों को बच्चा, कार की सीट सहित छोटी खाई में मिला.’ बच्चा घायल नहीं था. उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.’ पुलिस ने ये भी बताया कि संदिग्ध पर बच्चे को किडनैप करने, उसे अकेले में छोड़ने, खतरे में डालने और कार की चोरी करने का आरोप लगा है.
[metaslider id="347522"]