⏺️ बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाये गये 14 एवं नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले 13 वाहनों पर की गई कार्यवाही
⏺️मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओ के तहत कुल 29 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 8700 रूपये समन शुल्क लिया गया।
जांजगीर-चांपा,19 मई । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 29 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
जिसमें बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाये जाने पर 14 वाहन के चालकों से 4200 रूपये, अवैधानिक रूप से नो पार्किंग में खड़ी किए गए 13 वाहन के चालक से 3900 रुपए, नंबर प्लेट आड़ा तिरछा लिखे 01 वाहन के चालक से 300 रुपए, मोटरसाइकिल में तीन सवारी चलने वाले 01 वाहन के चालक से 300 रुपए कार्यवाही कर समन शुल्क लिया गया।
[metaslider id="347522"]