कबीरधाम ,19 मई । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के रायपुर कार्यालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आचार्य पंथ गृन्ध मुनी साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर जागरूकता विषयक कार्यक्रम आयोजित हुआ। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक परिजात दीवान के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में अनुभाग प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने एसएससी की परीक्षा के विविध चरण, परीक्षा के लिए योग्यता, परीक्षा में होने वाली गलतियां, परीक्षा केंद्र आदि के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। मौके पर उपस्थित सभी लोगों को एसएससी की ओर से जागरूकता संबंधी पंफलेट प्रदान किया गया। यह पंफलेट एसएससी द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों, उसकी निर्धारित अर्हता, उसकी फीस आदि की जानकारियों से युक्त है। एसएससी के अधिकारी ने भविष्य में भी किसी प्रकार की जानकारी के लिए जागरूक करते रहने की जानकारी दी।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो(सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केंद्र सरकार द्वारा मिशन मोड में चलाई जा रही 10 लाख भर्तियों व उसमें एसएससी के योगदान के बारे में जानकारी दी गई। सीबीसी बिलासपुर के अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने एसएससी के अधिकारी अशोक कुमार वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के बारे में क्विज किया। क्विज प्रतियोगिता में अभिषेक मिश्रा, हीरालाल पाली समेत अन्य विजेता प्रतिभागियों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित व जनहित में मुफ्त में प्रसारित न्यू इंडिया समाचार की प्रति भेंट की गई। कार्यक्रम स्थल के समीप आजादी का अमृत महोत्सव पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। सीबीसी के कार्मिक केवी गिरी, अंबिकालाल द्वारा विद्यिर्थयों को अमृत महोत्सव की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया।
आयोजन पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बीएस चौहान ने हर्ष जताया। उन्होंने कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसएससी व केंद्रीय संचार ब्यूरो को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभागियों में सरकारी सेवा में जाने की तत्परता बढ़ती है। इससे पहले कॉलेज के प्रो. नरेंद्र कुमार कुलमित्र ने सभी का स्वागत किया व आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के संयोजन में डॉ. दीप्ति जांगड़े, आकांक्षा वर्मा, डॉ. सुनीता जाखड़, आगरदास बघेल, शिवराम चंद्रवंशी, कविता कन्नौजे, लवन सिंह कंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रेड रिबन क्लब ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
मौके पर कॉलेज के रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आस्था समिति के दौलतराम कश्यप द्वारा सभी को एड्स बीमारी से बचाव और सतर्कता के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने लिफलेट व पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
[metaslider id="347522"]