Vedant Samachar

‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ की अभिनेत्री मानसी शर्मा ने बताया, “सफलता एक रात में नहीं मिलती”

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई, 08 मई 2025: आजकल कई कलाकार ग्लैमर की दुनिया के पीछे छिपे संघर्षों के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में, शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में तपस्या की भूमिका में नज़र आ रहीं अभिनेत्री मानसी शर्मा ने इस विषय पर अपने विचारों को साझा करते हुए कई जरूरी बातें बताई।

अपनी बात रखते हुए मानसी शर्मा ने कहा, “मैं मानती हूँ कि भावनात्मक रूप से मजबूत बने रहना, खुश रहना और सक्रिय बने रहना, खासकर मनोरंजन की दुनिया में सफलता तक पहुँचने का सही रास्ता है। यह कोई ऐसी चीज़ नहीं है, जो यूँ ही मिल जाए, इसके लिए हर दिन सकारात्मकता और धैर्य के साथ मेहनत करनी पड़ती है। यह इंडस्ट्री उतार-चढ़ाव से भरी है और हर एक कलाकार अपनी-अपनी चुनौतियों से जूझता है। लेकिन, जो आत्मविश्वास और सीखने की चाह के साथ आगे बढ़ते रहते हैं, वही असली हीरो बनकर उभरते हैं। कभी-कभी उदास महसूस करना भी स्वाभाविक है। लेकिन सही कदम वह है, जब हम फिर से एक नई ऊर्जा और समझदारी के साथ मजबूत बनकर उठते हैं। यही बात आपको शिखर तक ले जाती है।”

वे आगे कहती हैं, “मैं शाहरुख़ खान, राजकुमार राव, कंगना रनौत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सर जैसे सितारों से बहुत प्रेरित हूँ। इन्होंने शून्य से शुरुआत की और आज ये सभी आइकन बन चुके हैं। इनका सफर इस बात का सबूत है कि मेहनत, हिम्मत और आत्म-विश्वास से कुछ भी मुमकिन है। हर चमकती रोशनी के पीछे कड़ी मेहनत, अनगिनत ऑडिशन और अटूट समर्पण की कहानी छिपी होती है।”

शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में इन दिनों कहानी ने जबरदस्त मोड़ लिया है। तपस्या की अचानक चौंकाने वाली एंट्री ने दर्शकों को अचंभित कर दिया है। वहीं, चमकीली ने भी तपस्या और जयवीर की शादी की तस्वीरें सबके सामने दिखाकर धमाका कर दिया है। लेकिन सवाल यह है कि क्या ये तस्वीरें असली हैं या चमकीली की कोई नई चाल है? ऐसे में यह देखने लायक होगा कि क्या यह सच्चा प्यार है, धोखा है या फिर कोई और नया ट्विस्ट?

जवाब जानने के लिए देखते रहिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!

Share This Article