मुंबई :आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. हालांकि, कुछ वक्त पहले से वो फिल्म मेकिंग का भी काम कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात किया है.
आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं, उन्होंने अभी तक के अपने करियर में कई कमाल की फिल्में दी है, जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्मों में काम करने के बाद, काफी वक्त से एक्टर ने पर्दे के पीछे रह कर उन पर काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में एक्टर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात की है. उनके ड्रीम प्रोजेक्ट की खास बात ये है कि ये बच्चों के लिए होने वाला है.
52 साल के पहले आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत यादों की बारात से की थी, जो कि साल 1973 में रिलीज हुई थी. हालांकि, फिल्मों के प्रोडक्शन में आने के बाद से उन्होंने कई कमाल की फिल्में दी हैं. हालांकि, वो अब महाभारत को बड़े पर्दे पर लाना चाहते हैं. उन्होंने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया कि महाभारत बनाना उनका एक सपना रहा है, जिसके बारे में अब मैं सोच पाऊंगा. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि देखा जाएगा कि फिल्म में मेरा कोई किरदार होगा या नहीं.
बच्चों के लिए कंटेंट बनाना चाहते हैं
एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया 2025 में आमिर खान ने महाभारत पर प्रोजेक्ट बनाने के लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे बच्चों से रिलेटेड कंटेंट बनाना काफी पसंद हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि इंडिया में बच्चों के लिए कंटेंट बहुत कम बनाए जाते हैं. ज्यादातर कंटेंट बाहरी देशों से लिए जाते हैं या फिर उनको डब कर लिया जाता है. इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए एक्टर ने कहा कि मैं बच्चों के लिए कंटेंट बनाना चाहते हैं.
डिप्रेशन में जाने की कही बात
एक्टर ने फिल्मों के प्रोडक्शन के बारे में बात करते हुए कहा, फिल्मों को बनाना काफी मुश्किल का काम है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी चीजें आपके प्लान की हुई चीजों के मुताबिक नहीं चलती है. खुद की फिल्में फ्लॉप होने के बारे में आमिर खान ने बताया कि जब कभी मेरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती हैं, तो मैं 2 से 3 हफ्तों तक के लिए डिप्रेशन में चला जाता हूं. लेकिन मैं जब भी इस चीज से बाहर निकलता हूं, तो अपनी टीम के साथ इस मामले में डिस्कस करता हूं कि आखिर क्या गलत हुआ.