स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक पालनार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरंदुल का किया निरीक्षण

दंतेवाड़ा ,18 मई । कलेक्टर नंदनवार के निर्देशानुसार आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक ने कुआकोंडा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरंदुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में समस्त वार्ड, लैब, स्टोर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी लेकर जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में आने वाले मरीजों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। 

इस क्रम में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार में वीएचएसएनडी का अवलोकन करने के साथ-साथ नियमित टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान यूनिसेफ के सहयोग से एच.एस.एन.डी के बेहतर क्रियान्वयन व सुविधा के लिए बैग वितरण किया गया। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल यूनिसेफ  जिला सलाहकार डॉ. पायल मिश्रा जिला आर. एम. एन. सी. एच. सलाहकार अंकित सिंह मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]