नईदिल्ली,23फ़रवरी2025 : जॉश इंग्लिस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में तहलका मचाते हुए तूफानी शतक जमा दिया है. ऑस्ट्रेलियािई बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को हक्का-बक्का कर दिया. लाहौर में हो रहे मुकाबले में इंग्लैंड से मिले 352 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लिस ने सिर्फ 77 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे तेज शतक है. इस शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी बना दिया. इंग्लिस के बल्ले से ही मैच जिताऊ छक्का भी निकला.
कराची और दुबई में शतकों की बारिश देखने के बाद लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में जॉश इंग्लिस ने अपने बल्ले की धमक दिखाई. उनसे पहले इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने एक शानदार शतक जमाया था लेकिन इंग्लिस ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से उस शतक की चमक भी फीकी कर दी. इंग्लिस की इस हमलावर पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन जैसा बड़ा लक्ष्य भी 15 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.
पहले शतक से ही बनाया रिकॉर्ड, दिलाई जीत
ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 27 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन के बीच 95 रन की दमदार साझेदारी हुई. लाबुशेन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए इंग्लिस ने यहां से कमान संभाली और फिर इंग्लिश गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ 146 रन की बेहतरीन साझेदारी की, जिसने मैच पलट दिया. कैरी तो आउट हो गए लेकिन इंग्लिस जमे रहे और देखते ही देखते उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 45वें ओवर में छक्का जमाकर अपने वनडे करियर का पहला और इस टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जमा दिया. इंग्लिस ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से ये शतक पूरा किया. इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले वो सातवें बल्लेबाज भी बन गए. उनके इस शतक ने मैच की तस्वीर ही बदल दी. खास तौर पर ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर तो उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 74 रन की विस्फोटक साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 47.3 ओवर में जीत दिला दी. इंग्लिस सिर्फ 86 गेंदों में 120 रन (8 चौके, 6 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंदों में 32 रन (4 चौके, 2 छक्के) बनाकर नाबाद लौटे.
सबसे बड़ा सफल रन चेज
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना लंबा इंतजार भी खत्म किया. करीब 16 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत नसीब हुई. 2009 में खिताब जीतने के बाद से ही उसे 2013 और 2017 में खेले गए 5 मुकाबलों में कोई जीत नहीं मिली थी. अब उसने 2025 में ये इंतजार खत्म किया. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी के किसी भी ODI टूर्नामेंट में सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड भी बना दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का लक्ष्य हासिल किया था.