रायपुर। देशभर में फिल्म द केरला स्टोरी की चर्चा है. इस फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कुछ राज्यों में फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किया गया है, तो कुछ राज्यों ने फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया है. राजनीतिक गलियारों में भी द केरला स्टोरी को लेकर बहस जारी है.
इसी बीच छत्तीसगढ़ के रंगोली कलाकार शिवा मानिकपुरी ने द करेला स्टोरी की मुख्य अदाकारा अदा शर्मा की रंगोली बनाई है. फिल्म में अदा ने शिलिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है. युवा कलाकर शिवा मानिकपुरी की बनाई गई रंगोली को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा है. अदा शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिवा मानिकपुरी द्वारा बनाई गई रंगोली शेयर करते हुए तारीफ की है.
https://www.instagram.com/reel/CsS9SEJNkVG/?utm_source=ig_web_copy_link
वही शिवा मानिकपुरी का कहना है कि द केरला स्टोरी फिल्म हिंदुओं को जगाने के लिए बनाई गई है. यह फिल्म सभी को देखना चाहिए. खासकर हिन्दू महिलाओं और बहनों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. कैसे ब्रेनवॉश कर लड़कियों को फंसाया जाता है ये सारी चीजें फिल्म में दिखाई गई है.
[metaslider id="347522"]